गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

क्या आपने रक्त दान किया हैं ? जान बचाने के उद्यम में शामिल होजाए !


1.2 बिलियन भारतीय जनसंख्या में ऐसा कोई नहीं होगा जिसको रक्तदान के महत्व के बारे में पता नहीं होगा। लेकिन सच तो ये हैं कि , भारत अब भी 3 मिलियन यूनिट खून की कमी महज़ूज़ करते हैं। अब सवाल ये आता है की , हमारी लोग रक्तादान से क्यूँ भागते हैं ? क्या ये इसलिए हैं की लोग रक्तदान को इतना महत्व नहीं देता ? या फिर इसलिए हैं की हमारी लोग किसीकी जान बचाना ही नहीं चाहते ? जवाब चाहे हाँ या ना , ऐसे भी कुछ महत्वपूर्ण बाते हैं जो ये 1.2 बिलियन लोग जानना चाहिए।अगर आप हमारे साथ रक्त दाता या फिर रक्तदान स्वयंसेवक के रूप में शामिल होना चाहते तो http://blooddonor.medeguru.com/register में अपना नाम रजिस्टर कर दीजिये। 
 
register to donate blood

 http://blooddonor.medeguru.com/bloodrequest के माध्यम से आप अपने रक्त अनुरुद्ध पोस्ट भी कर सकते हैं। 

कुछ ऐसी बाते जो रक्तदान के बारे में आपको पता होना चाहिए :-
  • हमारी देश को रोज़ 4 यूनिट खून चाहिए।
  • हमारी भारत में किसीकी जान बचाने केलिए हर रोज़ 38,000 रक्तादान ज़रूरी हैं।
  • हर 2 सेकंड में भारत के कुछ जगहा में एक रक्तादान आवश्यक हैं।
  • एक छोटी सी दुर्खटना भी 100 यूनिट रक्त की आवश्यकता उतपन्न कर सकते हे।
  • रक्तादान एकं सुरक्षित और जीवन रक्षक कार्य हैं।
  • रक्तादान के लिए 15 मिनट से ज़्यादा समय नहीं चाहिए।
  • एक घंडे के अंदर हमारा सरीर खून और तत्वों को वापस भर देंगे।
इस सामाजिक परिदृश्य में, हम एक परिवर्तन बनाने के लिए एक पहल लेने के महत्व को समझते हैं। Medeguru ने अब रक्त दाताओ, रक्तादान स्वयंसेवको और रक्त को चाहने वाले को एक साथ ले आया है। 

 1 पिंट खून 3 जान बजा सकते हैं। 

"खून को कोई और विकल्प नहीं हैं। और वह निर्मित भी नहीं किया जा सकता। उसके सिर्फ एक स्वस्थ दाता की ज़रुरत हैं।"